ALP की परीक्षा कब होगी इसके सम्बन्ध में रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| RRB ALP की दोनों परीक्षाओं की तिथि तथा साइको टेस्ट की तिथि के बारे में इस नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है| परीक्षाओं की तिथियां क्या है इसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए|

असिस्टेंट लोको पायलट के पदों हेतु आवेदन 20 जनवरी 2024 से चालू कर दिया गया है और आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 फरवरी 2024 रखी गई है| इसके परीक्षा तिथि के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन 30 जनवरी 2024 को परीक्षा तिथि को लेकर सूचना जारी की गई है| जो भी कंडीडेट अभी तक असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म नहीं भरें है वो जल्दी से अपना फार्म भर लें|
ALP की परीक्षा कब होगी :-
असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती हेतु दो परीक्षाएं होंगी जिनको क्रमशः CBT-1 और CBT-2 कहा जाता है| ये परीक्षाएं कब कब होगी इसके बारे में हम एक एक करके नीचे बताएंगे|
ALP की CBT-1 परीक्षा कब होगी –
रेलवे के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि असिस्टेंट लोको पायलट की CBT-1 परीक्षा जून 2024 से लेकर अगस्त 2024 के बीच में कभी भी हो सकती है| इसलिए जो भी कंडीडेट इसमें आवेदन कर रहे हैं वो अपनी तैयारी को अच्छी बना लें ताकि परीक्षा चाहें जून में हो या अगस्त में नम्बर अच्छा आए |
ALP की CBT-2 परीक्षा कब होगी –
असिस्टेंट लोको पायलट की CBT-2 परीक्षा सितंबर में होने वाली है ऐसा रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है| CBT-2 परीक्षा के लिए कम समय मिलने वाला है इसलिए CBT-1 परीक्षा की तैयारी के साथ साथ CBT-2 परीक्षा की भी थोड़ी तैयारी करते रहना चाहिए|
ALP का साइको टेस्ट कब तक होगा :-
RRB ALP पद हेतु साइको टेस्ट रेलवे के नोटिफिकेशन की मानें तो नवंबर में होने वाला है| इस भर्ती का यह एक महत्वपूर्ण चरण होता है इसे पास करना जरूरी होता है| परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद भी बहुत से कंडीडेट इसमें फेल हो जाते हैं और नौकरी से वंचित रह जाते हैं|
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल की ज्वाइनिंग कब तक हो जाएगी|
ALP का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कब तक होगा :-
जो कंडीडेट CBT-1 और CBT-2 परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका साइको टेस्ट होगा| इसके बाद जो कंडीडेट साइको टेस्ट में भी पास हो जाता है उन्हें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन हेतु बुलाया जाएगा| डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन नवंबर या दिसंबर में होगा|
RRB ALP की ज्वाइनिंग कब तक होगी :-
RRB ALP की ज्वाइनिंग अनुमान है कि 2025 के शुरुआत में ही हो जाएगी|क्योंकि जो कंडीडेट परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाएंगे, उसके बाद साइको टेस्ट में भी पास हो जाएंगे उनका दस्तावेज चेक किया जाएगा जो कि दिसंबर 2024 तक हो जाएगा|यदि सबकुछ सही मिला तो इसके कुछ समय बाद ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया जाएगा और फिर ज्वाइनिंग करा ली जाएगी|
यदि आप आफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|
| परीक्षा से सम्बंधित नोटिफिकेशन हेतु | यहां क्लिक करें |
ALP की परीक्षा कब होगी इससे संबंधित जानकारी जो रेलवे द्वारा दी गई है हमने इस लेख में बताया है| परीक्षा तिथि को अभी नहीं बताईं गईं हैं बस किस महीने में परीक्षा होने वाली है इसी के बारे में बताया गया है| सभी कंडीडेट को सलाह दी जाती है कि वे असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म 19 फरवरी से पहले ही भर लें क्योंकि अन्तिम तिथि जैसे ही आती है तब वेबसाइट ज्यादा व्यस्त हो जाती है और फार्म कम्प्लीटली नहीं भरा पाता | इससे बहुत सारे कंडीडेट आवेदन करने से रह जाते हैं|
