IND vs SA Match Highlights: India vs South Africa T20 series का यह दूसरा मैच था जोकि 12 दिसम्बर को साउथ अफ्रीका के St George’s park,Gqeberha में खेला गया| साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान मारक्रम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना था|इंडिया टीम ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाया उसके बाद बारिश के कारण नहीं खेला गया|साउथ अफ्रीका टीम को बारिश के कारण DLS Method द्वारा 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य दिया गया था जिसे 13.5 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया और मैच को जीत लिया|
आइए विस्तार से जानते पूरे मैच के बारे में|
IND vs SA Match:जीरो पर हुए आउट यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल:-
IND vs SA Match में यशस्वी जयसवाल का बल्ला नहीं चला तीन गेंद खेलकर जीरो रन बनाकर मार्कों जानसन के गेंद पर हुए आउट तथा शुभमन गिल भी चूक गए और विलियम्स के गेंद पर lbw हो गए इन्होंने भी कोई रन नहीं बना पाए|
इसके बाद तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल हैं|
सूर्यकुमार और रिंकू सिंह ने जड़ा अर्धशतक:-
सूर्यकुमार ने पांच चौके और तीन छक्के के साथ 36 गेंदों पर 56 रन बनाकर शाम्सी के बाल पर आउट हो गए| रिंकू सिंह ने भी अच्छी पारी खेली और नाबाद भी रहे इन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट के साथ 39 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं|
इसके बाद रबीन्द्र जडेजा ने एक चौका और एक छक्का के साथ 14 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए|
कोएत्जी ने चटकाए तीन विकेट:-
साउथ अफ्रीका टीम के बालर कोएत्जी ने अपने साढ़े तीन ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें तिलक वर्मा, रबीन्द्र जडेजा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं|
मार्को जानसन ने तीन ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिए|
विलियम्स ने तीन ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिए|
शाम्सी ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिए|
एडेन मारक्रम ने तीन ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिए|
इंडिया टीम ने अन्त में 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर 180 रन बनाए|बारिश के कारण तीन गेंद नहीं खेली गई|
साउथ अफ्रीका टीम को बारिश के कारण DLS Method से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य दिया गया था|
रीजा हेन्डरिक्स और मारक्रम रह गए अर्धशतक से दूर:-
रीजा हेन्डरिक्स ने आठ चौके और एक छक्का के साथ 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर कुलदीप यादव की बाल पर आउट हो गए|एक रन से उनका अर्धशतक रह गया| कप्तान मारक्रम ने भी चार चौके और एक छक्का के साथ 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर मुकेश कुमार की बाल पर आउट हो गए|
IND vs SA Match: मुकेश कुमार ने चटकाए दो विकेट:-
इंडिया टीम के बालर मुकेश कुमार ने अपने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए | इन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मारक्रम को आउट किया और डेविड मिलर को भी आउट किए|
इनके साथ-साथ मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाए तथा कुलदीप यादव ने अपने तीन ओवर में 26 रन देकर रीजा हेन्डरिक्स का विकेट चटकाए|
IND vs SA Match में साउथ अफ्रीका टीम ने 13.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल किया|
इंडिया टीम के 11 प्लेयर्स – यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(C), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (WK), रबीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार |
साउथ अफ्रीका टीम के 11 प्लेयर्स – मैथीव ब्रिट्जके , रीजा हेन्डरिक्स , एडेन मारक्रम (C), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एन्डिल, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाड विलियम्स, शाम्सी|