Redmi 13C 5g Phone – स्टूडेंट के बजट में आ रहा है बेहतरीन फोन रेडमी कम्पनी ने स्टूडेंट को देखते हुए यह फोन लांच करने वाली है जिसमें कम प्राइस में सभी फीचर दिया जा रहा है|यह फोन दिसंबर महीने में ही मार्केट में आने वाला है| Redmi 13C 5g फोन 6.74 dot drop display, 50MP camera,Mediatek helio processor के साथ आ रहा है|

इसके साथ-साथ इस फोन में अन्य बेहतरीन फीचर्स हैं तो आइए हम विस्तार से इसके बारे में जानते हैं|
Redmi 13C 5g Phone Specifications:-
हम बात करें रेडमी 13C 5g फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें –
- 4GB+128GB,6GB+128GB,8GB+256GB रैम तथा स्टोरेज के तीन काम्बिनेशन मिलेगा |इस फोन में 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं|
- 6.74 inch का dot drop display ,450 nits की brightness, 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा तथा इसके प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन भी मिलेगी|
- 50MP+2MP का बैक कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे शानदार पिक क्लिक कर सकते हैं|
- Mediatek helio G85, octa core Processor मिलेगा ,2GHz तक CPU speed होगी जिससे फोन एकदम स्मूद चलेगा|इसका 290070 antutu v10 benchmark है|
- Redmi 13C 5g phone में 18W चार्जर के साथ 5000mAH की बैटरी मिलेगी|
- इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट मिलेगा जो कि फास्ट एंड सिक्योर अनलाक experience देगा |
- इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा|
- MIUI 14 based on Android 13 आपरेटिंग सिस्टम है|
- Sensors – Virtual Proximity sensor, Ambient light sensor , Accelerometer, Electronic compass.
- Dual sim slot तथा एक micro SD card slot भी मिलेगा|
- यह चार कलर में उपलब्ध होगा – clover green, Glacier white,navy blue and midnight black.
Redmi 13C 5g phone Camera Quality:-
Redmi 13C 5g phone के कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का ultra clear Main Camera है तथा 2MP का micro Camera है जिससे आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं | इस फोन में फोटो क्लिक करने के लिए कई मोड़ दिए गए हैं जैसे कि -film camera,HDR mode, night mode, Portrait mode,50MP mode और time-lapse इससे आप अलग-अलग मोड़ में फोटो क्लिक कर सकते हैं| बैक कैमरा से आप 1080P,1920×1080,30fps और 720P,1280×720,30fps का video record कर सकते हैं|
इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे आप अपनी शानदार सेल्फी ले सकते हैं| इसके साथ-साथ सेल्फी लेने के लिए कई मोड़ भी दिए गए हैं जैसे कि -film camera, HDR mode,soft light ring, portrait mode तथा time-lapse|इस कैमरा से आप 1080P,1920×1080,30fps का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं |

Redmi 13C 5g phone Battery backup:-
इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है तथा इसको चार्ज करने के लिए 18W Type-C PD fast charging वाला चार्जर दिया गया है|5minut चार्ज करने पर आप 5 घंटे म्यूजिक बजा सकते हैं| Redmi 13C 5g phone की बैटरी को फुल चार्ज कर लेने पर आप 31 घंटे तक कालिंग कर सकते हैं,23 घंटे तक आनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, 114 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और यदि वैसे ही फोन रख देते हैं तो 25 दिन तक बैटरी चल सकती है|

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन का बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप है|
Redmi 13C 5g phone Durable Quality :-
- 500000 बार पावर बटन टेस्ट
- 20000 बार हेडफोन जैक टेस्ट
- 300 बार रोलर टेस्ट
- 20000 बार चार्जिंग पोर्ट टेस्ट
Redmi 13C 5g Phone Price in India:-
अभी इस फोन की प्राइस कन्फर्म नहीं बताया जा सकता है लेकिन लगभग इसकी प्राइस 15000 के आसपास रहेगी|
