RRB Technician Vacancy increase 2024 : दोस्तों रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 में पदों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर एक नोटिस बहुत तेजी से वायरल हो रहा है | जिसमें लिखा है कि RRB Technician के पदों को 9144 से बढ़ाकर 30365 कर दिया गया है| यह नोटिस रेलवे ने जारी किया है या फिर यह फेक नोटिस है इसी के बारे में हम इस लेख में जानकारी देने वाले हैं इसलिए ध्यान से पूरा लेख पढ़िए |
रेलवे ने टेक्नीशियन के पदों को भरने हेतु भर्ती निकाला है, जिसके लिए आनलाइन आवेदन 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 तक लिया गया था | इसके बाद कुछ कंडीडेट का फोटो और सिग्नेचर सही नहीं पाए जाने पर दोबारा फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए 3 जून 2024 से 7 जून 2024 तक का समय दिया गया था |

RRB ने अभी ही असिस्टेंट लोको पायलट के भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है इसलिए टेक्नीशियन के पदों हेतु वायरल इस नोटिस को भी ज्यादातर लोगों द्वारा सही माना जा रहा है | लेकिन आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या RRB Technician Vacancy increase 2024 viral notice सही है या फेंक है |
RRB Technician Vacancy increase 2024 viral notice :-
RRB Technician के पदों में बढ़ोतरी से सम्बंधित एक नोटिस सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में पहले जो 9144 पद थे उन्हें बढ़ाकर 30365 कर दिया गया है | अभी RRB ALP की Vacancy increase की गई इसलिए कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि यह नोटिस ALP वाले नोटिस को इडिट करके बनाया गया है और कुछ लोगों का मानना है कि यह सही नोटिस है | हालांकि अभी तक इस नोटिस से सम्बंधित कोई भी सूचना रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा अपने आफिशियल वेबसाइट पर नहीं दी गई है |
RRB Technician Vacancy increase 2024 से सम्बंधित वायरल नोटिस को तब तक सही नहीं माना जा सकता है जबतक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इससे संबंधित आफिशियल नोटिस जारी न कर दिया जाए | इसलिए सभी कंडीडेट को निर्देश दिया जाता है कि किसी भी नोटिस पर विश्वास करने से पहले भर्ती बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर लें ताकि सही और फेंक नोटिस का पता चल सके |
इसे भी पढ़ें – RRB ALP Vacancy increase 2024 |
RRB Technician Vacancy increase होने पर किसको फायदा :-
यदि सच में रेलवे टेक्नीशियन के पदों की संख्या बढ़ा दी जाएगी तो उन कंडीडेट को फायदा मिलेगा जिन्होंने इसमें आवेदन किया हुआ है क्योंकि जिन्होंने फार्म भरा ही नहीं है वो परीक्षा दे ही नहीं पाएंगे | लेकिन यदि इसके लिए दोबारा से आवेदन का मौका दिया जाएगा तो अन्य कंडीडेट जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उन्हें भी फायदा मिल जाएगा |
| Railway official website हेतु | यहां क्लिक करें |

1 thought on “RRB Technician Vacancy increase 2024 viral notice | क्या रेलवे टेक्नीशियन की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है?”