यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा था | UP Police Constable Question paper 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा था : यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा होना शुरू हो गई है जो कि 17 और 18 फरवरी को होगी| 17 फरवरी को दो पाली में परीक्षा होगी और 18 फरवरी को भी दो पाली में होगी| 17 फरवरी को परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों से पूछने पर पता चला है कि पेपर का लेबल क्या था| अलग-अलग अभ्यर्थी अपने अनुसार अलग-अलग जानकारी दिए हैं लेकिन जो ज्यादा कंडीडेट ने बताया है हम उसी के बारे में इस लेख में बताने वाले हैं|

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों हेतु लगभग 50 लाख कंडीडेट ने आवेदन किया था| इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए 2385 परीक्षा केंद्र चुने गए हैं| जहां पर दो दिनों में सभी कंडीडेट की परीक्षाएं होंगी |

अभ्यर्थी को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए लगभग सभी कंडीडेट को अपने जिले में ही परीक्षा देने का मौका दिया गया है| अभी तक हो चुके यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा था आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं|

यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा था :-

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों से पूछने पर पता चला है कि 17 फरवरी को पहली शिफ्ट में हो चुके पेपर का लेबल मीडियम था, यानि न तो बहुत ही सरल था और ना ही बहुत कठिन था | लगभग कंडीडेट ने 100 से अधिक प्रश्न साल्व करके आए हैं | सभी सब्जेक्ट से अच्छे प्रश्न पूछे गए थे जो कि ज्यादा कठिन नहीं थे |

यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा था | UP Police Constable Question paper 2024

कुछ कंडीडेट ने बताया है कि हिंदी से पूछे गए प्रश्न सरल थे और जीके में करेंट अफेयर्स के प्रश्न कम थे जबकि यूपी से सम्बंधित ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे| रिजनिंग के कोई कोई प्रश्न कठिन थे बाकी सभी प्रश्न नार्मल थे |

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा केन्द्र पर क्या ले जाना जरूरी है|

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने क्या पढ़कर जाए :-

जो भी कंडीडेट अभी परीक्षा देने जाने वाले हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है| जो भी उन्होंने अभी तक पढ़ लिया है बस उसी को अच्छे से रिवाइज कर लें ताकि एक बार फिर सब ध्यान आ जाए | जिनका भी अभी पेपर होना है वो सभी सब्जेक्ट को बराबर ध्यान देकर जाए ताकि यदि कोई सब्जेक्ट कठिन भी आ जाए तो अन्य सब्जेक्ट में अच्छा करके उसे बराबर कर लिया जाए |

नोट – इस लेख में हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कैसा आ रहा है इसी के बारे में बताया है जो कि कुछ कंडीडेट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार है | यदि आप पेपर देने जाने वाले हैं तो यह बिल्कुल मत मानकर जाइए कि पेपर सरल आएगा क्योंकि हो सकता है आपकी शिफ्ट का पेपर कठिन आ जाए | इसलिए अपनी तैयारी करके और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाए |

भर्ती बोर्ड की आफिसियल वेबसाइटuppbpb.gov.in

Leave a Comment