यूपी शिक्षक भर्ती कब तक आएगी : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं जैसे कि शिक्षक की वैकेंसी आएगी या फिर नहीं आएगी और अगर आएगी तो कब तक आ सकती है| लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपी में शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं वैकेंसी न आने की वजह से इनकी संख्या बढ़ती जा रही है| यूपी शिक्षक भर्ती कब तक आएगी इससे संबंधित पूरी जानकारी हम इस लेख में आगे देने वाले हैं इसलिए लेख को पूरा पढ़े|
यूपी में 2018 में शिक्षक की वैकेंसी निकाली गई थी उसके बाद से अभी तक प्राइमरी स्कूलों के लिए शिक्षक की भर्ती नहीं निकाली गई है| 2024 में भी भर्ती आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है| वैकेंसी ना आने की वजह से शिक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों दुखी हो जा रहे हैं जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है और कुछ कंडीडेट तैयारी करना भी छोड़ दे रहे हैं|

विधान सभा में शिक्षा मंत्री से यूपी शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल भी पूछे जा चुके हैं| शिक्षा मंत्री ने क्या जबाब दिया है आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं|
यूपी शिक्षक भर्ती कब तक आएगी :-
विधान सभा में श्री अनिल प्रधान जी ने बेसिक शिक्षा मंत्री जी से सवाल पूछा था कि यूपी में शिक्षक के कितने पद खाली है और प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती हेतु वैकेंसी कब निकाली जाएगी | इस सवाल के जबाब में बताया गया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित कुल छात्र की संख्या एक करोड़ पांच लाख छः हजार तीन सौ उन्यासी ( 10506379 ) है तथा कार्यरत अध्यापको की संख्या तीन लाख बत्तीस हजार सात सौ चौंतीस ( 332734 ) है| इस तरह छात्र और शिक्षक का अनुपात 31:1 है|
यदि इसमें शिक्षामित्रों की एक लाख सैंतालीस हजार सात सौ छियासठ ( 147766 ) संख्या को सम्मिलित कर दिया जाए तो छात्र और शिक्षक का अनुपात 21:1 हो जाएगा जो कि मानक के अनुसार पूर्ण है|
इस जबाव से यही माना जा सकता है कि अभी यूपी में शिक्षक की भर्ती नहीं आने वाली हैं| आगे यूपी शिक्षक भर्ती कब तक आएगी इसके बारे में भी नहीं बताया जा सकता है| शिक्षा मंत्री जी ने साफ साफ बता दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में छात्र के अनुसार जितने शिक्षक होने चाहिए वो पूरे हैं| जो भी कंडीडेट यूपी शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह सही खबर नहीं है| क्योंकि इस तरह के जबाब से लाखों कंडीडेट की यह आस टूट जाएगी कि वैकेंसी निकाली जाएगी|
यूपी में शिक्षक के कितने पद खाली है :-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कुल शिक्षक के स्वीकृत पद 417886 है जिसमें से 332734 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं और 85152 प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के पद अभी भी रिक्त हैं| किन्तु शिक्षक और छात्र का अनुपात सही बताया जा रहा है|
इसे भी पढ़ें – बिहार शिक्षक भर्ती 2024 | BPSC TRE 3.0 Teacher Vacancy out
अब यूपी के कंडीडेट जो शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अन्य राज्यों में ही नौकरी लेना होगा क्योंकि यूपी शिक्षक भर्ती कब तक आएगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है| हो सकता है अगली साल तक आ जाए और यह भी हो सकता है कि अभी कई साल तक ना आए|
