OnOne Plus 11R 5G phone: यदि आप कोई 5g फोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जो मार्केट में अच्छे से अच्छे फोन को टक्कर दे रहा है| वनप्लस कम्पनी ने मार्केट में One Plus 11R 5G फोन को लाई है जिसमें फीचर के साथ साथ इसका लुक भी गजब का है| इस फोन के आगे अच्छे-अच्छे फोन फीके पड़ गए हैं|यह फोन कई कलर में लांच हुआ है जिससे इसका लुक और भी लाजवाब हो गया है| One Plus 11R 5G मोबाइल में तगड़े प्रोसेसर के साथ ही अच्छी कैमरा क्वालिटी भी है|

तो आइए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं|
One Plus 11R 5G phone Specifications:
- One Plus 11R 5G phone दो काम्बिनेशन में उपलब्ध है 8GBRAM/128GB ROM तथा 16GBRAM/256GB ROM .
- इस फोन में Snapdragon 8+Gen1, Octa Core ,3.2GHz सुपरफास्ट मल्टीटास्किंग प्रोसेसर दिया गया है जिसकी परफार्मेंस शानदार है|
- इसमें Oxygen OS based on Android 13 आपरेटिंग सिस्टम है|
- 6.7 inch immersive display के साथ यह फोन मार्केट में आया है जो viewing experience को और भी बढ़ा देता है|
- Sony IMX890+1/1.5″+OIS 5oMP का Main कैमरा है जिससे vibrant फोटो खींच सकते हैं तथा 16MP का फ्रंट कैमरा है जिससे हम Attractive सेल्फी खींच सकते हैं|
- One Plus 11R 5G में 5000 mAH की बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद नार्मल उपयोग में दो दिन तक चला सकते हैं|
- दो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है लेकिन SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है |
- OTG compatible है |
- यह मोबाइल चार कलर में लांच की गई है – Galactic Silver, Red, Solar Red, Sonic Black .
- 450 PPI, 1450 nits की पीक ब्राइटनेस है |
- 100W का सुपरवूक चार्जिंग वाला चार्जर इस फोन में दिया गया है |
- High resolution के साथ Stunning curved display दिया गया है|
- 4G, 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है|
One Plus 11R 5G Camera Quality:
इस फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो वनप्लस कम्पनी अपने फोन में गजब का कैमरा देता है|इसमें Sony IMX890 +1/1.5″+OIS 5oMP Main बैक कैमरा है जों कि बेहतरीन क्वालिटी की फोटो देता है इससे हम वाइब्रेंट फोटो भी खींच सकते हैं तथा 16MP का फ्रंट कैमरा है जिससे हम अच्छे कलर में सेल्फी ले सकते हैं| इस फोन के बैक कैमरा की डिजाइन फोन के लुक को अच्छा बना देती है|वनप्लस के फोन से फोटो खींचने के बाद आप इसके दीवाने हो जाएंगे|

इसे भी पढ़ें – Vivo T2 pro 5G mobile phone नये फीचर के साथ
One Plus 11R 5G Phone Battery:
5000mAH बैटरी के साथ कम्पनी ने इस मोबाइल को लांच किया है यदि हम बैटरी बैकअप के बारे में बात करें तो बहुत ही बेहतरीन बैटरी बैकअप है| एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे दो दिन तक चला सकते हैं अगर आप नार्मल उपयोग करते हैं| यदि आप गेम खेलते हैं तब भी दिनभर आराम से चला सकते हैं| इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हाई क्वालिटी में होती है अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तो भी एक दिन बैटरी आराम से चल जाएगी|
One Plus 11R 5G Mobile Price:
हम बात करें One Plus 11R 5G mobile phone के प्राइस के बारे मे तो यह फोन अलग अलग स्टोरेज कैपेसिटी के साथ अलग-अलग प्राइस में उपलब्ध है |39999₹ रुपए से यह फोन स्टार्ट है|अगर आप खरीदना चाहते हैं तो दिए गए Buy now पर क्लिक करके खरीद सकते हैं|
फोन के साथ बाक्स में क्या क्या रहेगा –
फोन के साथ बाक्स में Data cable (A-C) ,100W adaptor, Sim ejector Tool, Protective case, Quick guide रहता है| इसके साथ ही 12 महीने के वारंटी के लिए वारंटी कार्ड भी दिया जाता है|

