Lava storm 5G : देशी कम्पनी ने अपना जबरदस्त 5G फोन लांच किया है जोकि कम दाम में शानदार फीचर्स वाला फोन है| यह फोन उन लोगों के लिए खासकर है जो लोग 5G फोन लेना तो चाहते हैं लेकिन पैसे की वजह से नहीं ले पाते|हम बात कर रहे हैं इंडिया की कम्पनी लावा की जिसने Lava Storm 5G फोन लांच की है| इस फोन में Mediatek dimensity 6080 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा दिया गया है| इसके साथ-साथ इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई|
Lava Storm 5GLava storm 5g फोन में और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, लावा कम्पनी ने इंडिया के लोगों के बजट के अनुसार ही इस फोन को मार्केट में लॉन्च किया है| इस फोन में और क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं हम इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे, इसलिए आप ध्यान से पूरी पोस्ट को पढ़ लें तब आपको सबकुछ पता चल जाएगा|
Lava Storm 5G Specifications :
- Lava Storm 5g फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है ,120 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है| 1080×2460 pixel का स्क्रीन रिजोल्यूसन दिया गया है|
- इस फोन में 8 GB RAM तथा 256 GB का स्टोरेज दिया गया है|
- इसमें 50MP (wide) + 8 MP (ultra wide) का बैक कैमरा दिया गया है तथा 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है| जिससे आप नार्मल क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं|
- Lava Storm 5g फोन में Mediatek dimensity 6080 , Octa core 2.4GHz, 6nm chipset वाला प्रोसेसर पड़ा हुआ है जो कि बेहतरीन फोन experience देगा|
- इसमें Android 13 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है|
- इस फोन में 2 nano SIM card slot तथा एक micro SD card slot भी दिया गया है|
- यह फोन 2G, 3G, 4G, 5G सभी नेटवर्क सपोर्ट करेगा|
- 5000 mAH की बैटरी इस फोन में दी गई है इसके साथ में 33W का चार्जर भी दिया गया है|
- इस फोन में फिंगरप्रिंट (side mounted), Accelerometer, gyro, proximity, compass सेंसर्स दिए गए हैं|
- Bluetooth 5.0, USB type C 2.0 इस फोन में दिया गया है|
- ब्लैक तथा ग्रीन दो कलर में यह फोन लांच हुआ है|
Lava storm 5g की Camera Quality :
हम बात करें लावा स्टोर्म 5g फोन के कैमरा की तो इसमें 50 MP ( wide) + 8 MP ( Ultra wide) का दो बैक कैमरा दिया गया है जिससे आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं| इस कैमरे से 1080p@30fps में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं|
इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि एक नार्मल कैमरा है आप इससे बहुत हाई क्वालिटी में तो नहीं लेकिन नार्मल क्वालिटी में फोटो खींच सकते हैं|इसके साथ-साथ इस कैमरे से भी 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें – Realme GT 5 Pro शानदार फोन
Lava Storm 5G की Battery Backup:
Lava Storm 5G फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 33W का चार्जर दिया गया है|इस बैटरी को 1-100% चार्ज होने में 82 मिनट का समय लगेगा|इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यदि आप केवल 4g नेटवर्क पर बात करते हैं तो यह 25 घंटे चलेगी, यदि आप लगातार यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तब 490 मिनट बैटरी चलेगी और यदि आप फोन को वैसे रख देते हैं तो 300 घंटे तक बैटरी चलेगी|
Lava Storm 5G Price in India:
इस फोन को इंडिया में दिसम्बर में लॉन्च कर दिया गया है और बात करें इस फोन की कीमत की तो यह फोन 13499 रुपए से बिकना शुरू हो गया है|आप इसे लावा की आफिसियल साइट पर जाकर खरीद सकते हैं|
हम आशा करते हैं आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी|
धन्यवाद!
