Top 10 Best Upcoming mobile phone in January 2024 : दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं ऐसे दस फोन के बारे में जोकि जनवरी 2024 में लांच होने वाले हैं | आज के समय में बहुत सारे स्मार्ट फोन लांच हो रहे हैं ऐसे में यह डिफरेंस कर पाना की कौन सा फोन बेस्ट है मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम आपको अच्छे फोन के बारे में बतायेंगे| यह दस फोन्स oppo,Vivo, OnePlus, Redmi, Sumsung, IQOO आदि कम्पनियों के है |

यदि आप कोई स्मार्ट फोन लेना चाहते हैं और आप कन्फ्यूजन में है कि कौन सा फोन लें, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए फिर आप आसानी से अपना बेहतरीन फोन चुन पाएंगे|
आज हम इन दस फोन्स के बारे में बात करेंगे –
1. Oppo Find X7 series
2. ROG Phone 8 Series
3. OnePlus 12 phone
4. Vivo X100 Series
5. Sumsung Galaxy S24 Series
6. OnePlus 12R
7. IQOO Neo 9 Pro
8. Oppo Reno 11 Series
9. Redmi Note 13 5g
10. Redmi Note 13 Pro
आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं|
Oppo Find X7 Series :
इस फोन में 6.67 इंच का Amoled display मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा तथा इसमें dual Periscope camera मिलेगा जिसमें LYT 900 sensor पड़ा हुआ होगा|यह फोन जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में लांच होने वाला है|

ROG Phone 8 Series:
ROG 8 और ROG 8 Pro फोन 8 जनवरी को लांच होने वाला है| इसमें 6.78 इंच का FHD+ Amoled display मिलेगा तथा 165Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा| Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा तथा triple camera setup मिलेगा| 5500mAH की बैटरी 65W charging के साथ मिलेगी|

OnePlus 12 phone :
इस फोन में 6.8 इंच का QHD OLED डिस्प्ले, 50MP+48MP+64MP का कैमरा, Snapdragon 8 Gen Gen 3 का प्रोसेसर तथा 5400mAH की बैटरी 100W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगी| यह फोन 23 जनवरी को लांच होगा|

Vivo X100 & X100 Pro :
Vivo X100 फोन 6.78 इंच QHD OLED display, 120Hz refresh rate, 50MP triple camera setup, Mediatek dimensity 9300 का प्रोसेसर तथा 5400mAH की बैटरी 120W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 4 जनवरी 2024 को लांच होगा|

Sumsung Galaxy S24 Series:
Sumsung Galaxy S24 Series के फोन्स 6.8 इंच QHD+ Amoled display 120Hz refresh rate, Snapdragon 8 Gen 3 Soc प्रोसेसर, 200MP quad camera setup तथा 5000mAH बैटरी के साथ मार्केट में 17-18 जनवरी को आ रहा है|

OnePlus 12R phone :
यह फोन 23 जनवरी को 6.8 इंच OLED display तथा Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लांच होगा|इसमें 50MP+8MP+2MP का त्रिपल कैमरा मिलेगा तथा 500mAH की बैटरी 100W की चार्जिंग के साथ मिलेगी|

IQOO Neo 9 Pro :
इस फोन में 6.78 इंच 1.5K OLED display मिलेगा तथा Dimensity 9300 या Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा|इसके साथ-साथ इसमें 50MP+50MP का कैमरा मिलेगा और 5000mAH की बैटरी 120W charging के साथ मिलेगी|

Oppo Reno 11 Series phone:
यह फोन 6.74 इंच OLED display , Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर , 50MP त्रिपल कैमरा setup तथा 4700mAH बैटरी (80W charging) के साथ जनवरी के मध्य में लॉन्च होगा |

Redmi Note 13 5G phone:
Redmi Note 13 फोन 6.6 inch FHD+ OLED display के साथ 4 जनवरी 2024 को लांच होगा| इसमें Mediatek dimensity 6080 प्रोसेसर लगा हुआ है| इस फोन में 108MP+2MP का बैक कैमरा तथा 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा| इसमें 5000mAH की बैटरी 33W की चार्जिंग के साथ मिलेगी|

Redmi Note 13 Pro & 13 Pro+ :
रेडमी का यह फोन 6.67 inch curved OLED display के साथ मार्केट में 4 जनवरी को लांच होगा|इसमें Snapdragon 7s Gen 2 or dimensity 7200 ultra प्रोसेसर मिलेगा तथा 200MP+8MP+2MP का बैक कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है| इसमें 5100mAH की बैटरी 67W चार्जर के साथ दी गई है|

Note- ये है Top 10 Best Upcoming mobile phone in January 2024 | इन फोन्स की लांच की डेट अलग-अलग भी हो सकती है यह चेक करने के लिए आप कम्पनी के साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं|
